Status and Shayari in Emoji Style : life shayari with emoji

 



• सपने हल्के थे... उड़ गए हवाओं में...

ज़िन्दगी रह गई... भारी भारी..


• तेरी याद में मजनु बन गए हैं , 

तु आके लैला का किरदार निभा दे । 

😍❤️❤️❤️😍

मैं कहीं निट 🥃 पिके ना मर जाउ , 

तु आके अपने हिसाब से पेक बना दे ।।


• जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,

और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न  सके


• ❝मत कर यकीन यहाँ पलभर की मुलाकात पर ,

जरुरत ना हो तो लोग यहाँ सालों के रिश्तें भूल जाते है।❜❜


• रूठी जो ज़िंदगी तो मना लेंगे हम,

मिले जो ग़म वो सह लेंगे हम,बस आप

रहना हमेशा साथ हमारे,तो निकलते हुए

आंसूओं में भी,मुस्कुरा लेंगे हम।


• तेरे नाम के धागे भी खोल दिए हैं हमने...!!

बन्धनो में इश्क़ अच्छा नहीं लगता हमें..!!


• घर में भी दिल नहीं लग रहा, काम पर भी नहीं जा रहा,

जाने क्या ख़ौफ़ है जो तुझे चूम कर भी नहीं जा रहा,

रात के तीन बजने को हैं, यार ये कैसा महबूब है?

जो गले भी नहीं लग रहा और घर भी नहीं जा रहा 


• मेरी मोहब्बत का सफ़र तो बस तेरी ही दहलीज़ तक ये हीर

तेरे इश्क़ में तो हम हमसफ़र बन जाएँगें           

तुम दिल हो बस हम तेरी नज़र बन जाएँगें


• ❝जब ख़ामोश आँखों से बात होती है, 

ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, 

तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, 

पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।❜❜❤️❤️


• तुमने देखी नही हमारी फूल जैसी वफ़ा ये पागल 

हम जिस पे ख़िलते है उसी पर मुरझा भी जाते है...


• उससे कह दो कि  

मेरी सज़ा कुछ कम कर दे,    

हम पेशे से मुज़रिम नहीं हैं  

बस गलती से इश्क हुआ था ।💞

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.