SSC CHSL ME kon kon si Post hoti hai : SSC CHSL क्या है!



 SSC CHSL क्या हैं!

SSC CHSL (Staff Selection Commission - Combined Higher Secondary Level) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में LDC, DEO, Postal Assistant, और Junior Secretariat Assistant जैसे पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा हर साल SSC द्वारा आयोजित की जाती है।


2. SSC CHSL के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

SSC CHSL  की आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जल्द जारी की जाएगी। संभावित तिथियां: अधिसूचना जारी होने की तिथि: अप्रैल 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: मई 2025

SSC CHSL Tier-1 परीक्षा की तिथि: जून-जुलाई 2025

SSC CHSL Tier-2 परीक्षा की तिथि: सितंबर 2025


3. SSC CHSL 2025परीक्षा पैटर्न

(A) Tier-1 परीक्षा पैटर्न (CBT - Online)

यह एक ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसमें 4 सेक्शन होते हैं। 

नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक काटे जाएंगे।

(B) Tier-2 परीक्षा पैटर्न (Descriptive Test)

यह एक ऑफलाइन (पेन-पेपर आधारित) परीक्षा होती है। इसमें निबंध (Essay) और पत्र/एप्लिकेशन (Letter/Application) लिखना होता है। इसमें कुल अंक 100 होते हैं, और समय 1 घंटा होता है।


(C) टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट (Tier-3)

LDC / JSA / Postal Assistant के लिए टाइपिंग टेस्ट:

इसमें आप को इंग्लिश टेस्ट में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में  30 शब्द प्रति मिनट मिलेगा। 

4. SSC CHSL के लिए योग्यता

(A) शैक्षणिक योग्यता

अगर आप भारत में रहते हो तो भारत  के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।

DEO के लिए: 12वीं में Science + Math होना बहुत ही आवश्यक है।

(B) आयु सीमा (1 जनवरी 2025 तक)

इसमें आप को न्यूनतम आयु: 18 वर्ष और इसकी अधिकतम आयु: 27 वर्ष हैं जो कि एक काफी अच्छी बात है। 

आरक्षण:

 अरकचन कि बात करे तो OBC में आप को 3 साल की छूट है और SC/ST: 5 साल की छूट मिलेगी  PwD वालो को 10 साल की छूट मिलेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.