खुदा करे कभी भी शिकन ना आए Best quotes for boy

 



• 🥀 खुदा करे कभी भी शिकन ना आए आपके चेहरे पर,,,

मेरी आँखें आपको हर दौर में सुकून से हंसता देखना चाहती हैं.....!!!!🥰🥰🌹🌹🌹


• किसी ने कहा,,

अगर वो दोबारा मिली तो 

क्या सज़ा दोगी ?

मैंने कही सबकी तरफ़ देखूंगी 

सिवाय उसके। 💜🥀🥀


• ____  जहांँ तारीफ करनी हो वहांँ बड़े-बड़े चुप हो जाते हैं ।

___  और जहांँ बुराइयांँ करनी हो वहांँ तो गूँगे

___  भी बोल पड़ते हैं ।

🖤🖤


• काश तू मेरी आखों का आंसू बन जाए,,, ‼️

मैं रोना ही छोड़ दु तूझे खोने के डर से............. 🖤


• तो अर्ज़ है के

हमने तुझे देखा ही नहीं हम क्या ईद मनाएं

जिसने तुम्हें देखा उसे ईद मुबारक 


• 🩵ओए लड़के सुनो …@@

सिर्फ आवाज और लफ़्ज़ ही नहीं,

मेरी खामोश निगाहें भी तुम्हें ही ढुंढती है।


• अल्फाज मेरे भी है, कोई सुने वाला तो हो।

दिल मेरा भी है, कोई समझने वाला तो हो।।

मन मै चलती है बहुत सी बाते, कोई पूछने वाला तो हो। 

अकेली जिंदगी का अकेली मुसाफिर हूं, कोई हाथ धामने वाला तो हो।। 🥀🥀


• शिकायत तों मुझे, खुद से है !!...

तुझसे तो " आज भी इश्क है ....


• तुम्हारी क़ैद से अगर आज़ाद हुआ भी तो,

वापस लौटकर तुम्हारे ही पास आऊंगा।।


• एक सच से वाक़िफ़ मै भी हूँ तुम भी हो.

एक और सच ये है की हमको मुहब्बत है


• तुमसे पहले मेरी आँखें थीं मुन्तज़िर ज़रूर

हाँ तेरे बाद कुछ और की तमन्ना नहीं रही


• कल रात मेरे आंखो से एक आंसु निकल कर आया 

मैनें पुछा क्यों आया... 

तो उसने बताया कोई तेरे आंखो मे इतना समाया 

की मैं चाहकर भी अपनी जगह नहीं बना पाया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.